झांसी।भारत के प्राचीन खेल मल्लखम्ब को इस बार नेशनल गेम्स में शामिल किया गया है ।मल्लखम्ब की स्पर्धा आगामी 7 से 12 अक्टूबर तक गुजरात के अहमदाबाद जिले में आयोजित की जाएगी। जिसमें 16 राज्यों के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे । उल्लेखनीय है कि एमेच्योर मल्लखम्ब एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के झांसी निवासी अनिल कुमार पटेल ,रवि प्रकाश परिहार व बृजेश द्विवेदी को राष्ट्रीय मंडल खेलों के लिए मल्लखम्ब निर्णायक हेतु आमंत्रित किया गया है ।उक्त जानकारी एमेच्योर मल्लखम्ब एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष संजीव सरावगी ने दी।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






