Home उत्तर प्रदेश मैं जिंदा हूं, मेरी भी सुनो सरकार…दबंग भू माफियाओं ने गरीब आदिवासी...

मैं जिंदा हूं, मेरी भी सुनो सरकार…दबंग भू माफियाओं ने गरीब आदिवासी की जमीन का करा लिया फर्जी बैनामापीड़ित ने जिलाधिकारी से लगाई गुहार

19
0

झांसी। थाना बबीना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम मथुरापुरा निवासी एक गरीब आदिवासी ने दबंग भूमाफिया पर सकमणीय भूमि का फर्जी बैनामा कराने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से कार्यवाही की मांग की है। सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय के सामने परिजनों सहित धरना देकर मथुरापुरा निवासी जानकी तनय हरपा आदिवासी ने बताया कि मौजा मथुरापुरा तहसील झांसी स्थित भूमि का वह मालिक/ काबिज है ,अनुसूचित जाति का अनपढ़ व्यक्ति है वह कृषि कार्य के साथ-साथ शहर एवं गांव में मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है। समय-समय पर अपनी कृषि भूमि पर खेती भी करता चला आ रहा है । विगत वर्षों में सूखा पड़ने के कारण मजदूरी करने भोपाल मध्य प्रदेश चला गया था ,जिसका लाभ उठाकर दबंग भू माफियाओं ने साठगांठ करके तहसील झांसी में 30 अगस्त 2013 को उसके नाम उक्त भूमि का फर्जी लाइसेंस लगाकर बैनामा करा लिया है जबकि उसके पास ना तो ड्राइविंग लाइसेंस है न ही वह वाहन चलाना जानता है । जानकारी होने पर उसने एसएसपी व जिला अधिकारी को विगत 18 दिसंबर 2021 को प्रार्थना पत्र दिया था जिस पर एसएसपी द्वारा थाना नवाबाद पुलिस को जांच के आदेश दिए थे।संबंधित जांच अधिकारी को भू माफियाओं ने आश्वासन दिया था कि उक्त फर्जी बैनामा को निरस्त करा कर उक्त जमीन को जानकी आदिवासी को वापस कर दिया जाएगा लेकिन आज तक उक्त भू माफिया ने वह फर्जी बैनामा निरस्त नहीं कराया है । उल्टे जान से मारने की धमकियां दी जा रही है ।गरीब आदिवासी जानकी भूमाफियाओं की धमकियों से भयभीत व डरा हुआ है । सोमवार को वह जिला अधिकारी कार्यालय के सामने परिवार सहित धरना देकर बैठ गया । जिस पर अपर जिलाधिकारी ने धरना स्थल पर पहुंचकर जानकी आदिवासी की समस्या को लेकर जांच करने के आदेश पुलिस को दिए हैं। अब देखना यह है कि महीनों से भटक रहे जानकी को आखिर न्याय कब और कैसे मिलता है, क्योंकि उसका कहना है कि दबंग भूमाफियाओं को सत्ता धारियों का संरक्षण प्राप्त है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here