
झांसी। बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के नाम पर आज कल ठगी का खेल चल रहा है। बाहर से आने वाली कंपनियां होटलों में रूम लेकर एक विज्ञापन प्रकाशित कराती और दूसरे दिन युवाओं की नोकरी पाने की लालसा में भीड़ लग जाती है। बाद कंपनिया युवाओं का पैसा बटोर कर भाग जाती है। फिर युवा पुलिस के चक्कर काटते है। ऐसा ही प्रकरण गुरुवार को पुलिस के संज्ञान में आया। जहां एक होटल में रूम लेकर ठहरे दो व्यक्ति एक हजार रुपया लेकर बीस हजार की नौकरी दे रहे थे। फिलहाल पुलिस ने उनके सारे दस्तावेज कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक नवाबाद थाना क्षेत्र के बस स्टेंड के पास बने लॉज में दो युवक एक कमरा लेकर गुजरात की किसी कंपनी का कार्यालय खोले हुए थे। समाचार पत्र में रोजगार देने का विज्ञापन प्रकाशित कराया गया। विज्ञापन प्रकाशित होते ही गुरुवार को उस होटल के बाहर बेरोजगार युवाओं की लंबी लाइन लग गई। बताया जा रहा है की कंपनी वालों ने बताया की उनका नेशनल हाईवे से कॉन्ट्रेक्ट है। जिसमे परीक्षा से लेकर मोठ तक एन एच पर काम करने के लिए युवाओं की जरूरत है, उसी की भर्ती के लिए वह लोग आए है और इंटब्यूव लेकर फाइनल कर रहे है। युवाओं ने बताया की हर बच्चे से इंटब्युव के बाद एक हजार, आठ सौ और पांच सौ रुपया लिया जा रहा जिसकी कोई रसीद नही दी जा रही बस वह लोग उसे अपने रजिस्टर में एंट्री कर रहे है। इस सूचना पर पहुंची नवाबाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की ओर रुपए एंट्री तथा फॉर्म कब्जे में लेकर जांच दोनो से पूछताछ शुरू कर दी। लेकिन वह दोनो युवक एन एच से कंपनी कॉन्ट्रेक्ट का कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






