झांसी। आज जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने विकास भवन सभागार में जनपद में गोवंशीय एवं महिष वंशीय पशुओं में विषाणु जनित लम्पी बीमार (Lumpy Skin Disease LSD) के संक्रमण के निवारण के संबंध में बैठक ली। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने भारत के विभिन्न राज्यों में विशेषकर उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती राज्यो यथा राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश आदि में गोवंशीय एवं महिष वंशीय पशुओं में लम्पी बीमारी के लक्षण पाये जाने के दृष्टिगत जनपद में सतर्कता बरते जाने की आसन्न आवश्यकता बल दिया। उन्होंने कहा की सीमावर्ती राज्य यथा राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखण्ड एवं मध्य प्रदेश से उत्तर प्रदेश के रास्ते में पड़ने वाले समस्त बार्डर चेक पोस्टों पर निगरानी सक्रिय किये जाने के साथ-साथ उक्त राज्यो से किसी गोवशीय एवं महिष वंशीय पशु का जनपद में अग्रिम आदेशों तक प्रवेश पूर्णतः रोक दिया जाये। प्रदेश के सीमावर्ती जनपदों / मण्डलों विशेषकर सहारनपुर / मेरठ / आगरा / झांसी आदि में विशेष सतर्कता बरती जाये। इसके अतिरिक्त प्रदेश के समस्त जनपदों के गोवंश / महिष वंश पशुओं के अन्य जनपदों के परिवहन पर पूर्णतःप्रतिबन्ध लगाया जाये, विशेषकर पश्चिम से पूर्व की ओर जा रहे पशुओ को हाइवे चेक पोस्ट पुलो आदि पर निगरानी करते हुए पूर्णतः रोका जाये। जनपद में अग्रिम आदेशों तक गोवंशीय एवं महिष वंशीय पशुओ का कोई भी हॉटमेला इत्यादि के आयोजन को प्रतिबन्ध किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने संक्रमित गोवंशीय एवं महिष वंशीय पशुओं के उपचार हेतु पशुपालन विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक उपचार एवं टीका आदि के संबंध में समुचित कार्यवाही सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संक्रमित गोवंशीय एवं महिष वंशीय पशुओं के आइसोलेशन (Isolation), पशु चिकित्सकों के निर्देशों तथा तत्संबंधी प्रोटोकाल के अन्तर्गत उनके निस्तारण की कार्यवाही भी विशेष सतर्कता बरतते हुए सावधानी एवं संवेदनशीलता के साथ अमल में लायी जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि बीमारी की गंभीरता को देखते हुए इस संबंध में समय-समय पर भारत सरकार तथा उत्तर प्रदेश के पशुपालन विभाग द्वारा जारी किये गये दिशा-निर्देशों का अनुपालन भी सुनिश्चित किया जाये।विषय की संवेदनशीलता के दृष्टिगत जनपद में उक्त दिशा-निर्देशों के अनुपालन तथा कानून-व्यवस्था सुनिश्चित की जाये तथा पशुपालन विभाग के संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को वांछित सहयोग भी प्रदान किया जाये। जिलाधिकारी ने लम्पी बीमारी को देखते हुए जनपद के गोवंशीय एवं महिष पालको से अपील करते हुए कहा कि यदि पशु में बीमारी के लक्षण पाए जाते हैं तो तत्काल पशु चिकित्साधिकारी या प्रशासन को अवगत कराएं ताकि उसका समुचित इलाज किया जा सके। उन्होंने ताकीद करते हुए कहा कि यदि पशु की बीमारी को छुपाया जाता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा, मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार, डीएफओ एमपी गौतम,नगर मजिस्ट्रेट अंकुर श्रीवास्तव मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक भारद्वाज सहित समस्त पशु चिकित्सा अधिकारी व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






