
झांसी। देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन मे देश भर में मनाए जा रहे आजादी अमृत महोत्सव के अंतर्गत शुक्रवार को इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन डिविजन कानपुर द्वारा जनपद झांसी में ग्वालियर रोड स्थित भगवती फिलिंग स्टेशन पर विभाजन विभीषिका प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। प्रदर्शनी का शुभारंभ एक्स बीएसएफ जवान कमल सिंह पाल, झांसी मीडिया क्लब अध्यक्ष मुकेश वर्मा और समाजसेवी रामपाल मोदी ने फीता काटकर शुभारंभ किया। प्रदर्शनी में बताया गया की देश के बटवारो के दर्द को भुलाया नही जा सकता, नफरत ओर हिंसा की वजह से हमारे लाखों बहनों और भाइयों को विस्थापित होना पड़ा और अपनी जान तक ग्वानीं पड़ी। उन लोगों के बलिदान और संघर्ष की याद में 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के तौर पर मनाने का निर्णय लेते हुए प्रदर्शनी का शुभारंभ हुआ। वही फिलिंग स्टेशन संचालक डॉक्टर आशीष अग्निहोत्री मेनेजर अजय तिवारी, महेंद्र प्रजापति, पंचम लाल, सुरेश कुशवाहा, आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






