झांसी। ऑटो चालकों द्वारा स्कूल छोड़ने को लेकर मासूम बालिकाओं के साथ अश्लील हरकत करने की कई घटनाएं प्रकाश में आ चुकी है। इसके बावजूद न तो बच्चों के अभिभावक और न ही जिम्मेदार प्रशासन इस और ध्यान देता है। अकसर आप देखते होंगे ऑटो चालक मासूमों को आगे सीट पर बैठा कर वाहन चलाते है, उनमें कई ऐसे भेड़िए ऑटो चालक होते है जो अश्लील हरकत करते है। इस घटना को लेकर चार वर्ष पूर्व एक मामला थाना सदर बाजार में दर्ज हो चुका है। ऐसा ही रूह कपा देने वाली एक और घटना थाना शहर कोतवाली में हुई। जहां दस दिन से स्कूल नाही जा रही मासूम बालिका ने सिसकियां भरकर अपनी पीड़ा सुनाई तो परिजन और पुलिस के पैरों तले जमीन सरक गई। पुलिस ने आनन फानन में आरोपी ऑटो चालक को हिरासत में ले लिया है।जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्वालियर रोड रहने वाली आठ वर्षीय मासूम बालिका पिछले दस दिन से स्कूल नही जा रही थी। आज परिजनों ने उसे डांट फटकार कर स्कूल न जाने का कारण पूछा तो उसने रो रो कर स्कूल आते जाते समय ऑटो चालक द्वारा की जाने वाली अश्लील हरकतों की जानकारी दी। मासूम ने बताया की ऑटो चालक ने उसे आगे ही बैठा कर लेने छोड़ने जाता था और कई बार गंदी हरकत के दौरान उसकी शर्ट भी फाड़ दी है। परिजनों ने तत्काल ऑटो चालक को आज शाम पकड़ कर जमकर धुनाई करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया। जब पुलिस ने बालिका से जानकारी की तो उसकी दास्तान सुनकर पुलिस के पैरों तले जमीन सरक गई। पुलिस ने इस हैवान के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए तत्काल मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान कराकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन एक सोचने वाली बात है आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने से ऐसी घटनाएं रुक जायेंगी क्या। क्या बच्चों के अभिभावक और जिला प्रशासन की कोई जिम्मेदारी नहीं को ऐसे ऑटो चालकों का बहिस्कर करे जो मासूमों को गाड़ी में आगे बैठाने के नाम पर अश्लीलता करते है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






