झांसी। लोगों के चेहरे पर मुस्कान बिखरने की शपथ के साथ शुरु किया गया “द स्माइल क्लब” ने अपने काम को शुरु कर दिया है. क्लब के सदस्यों द्वारा जरूरतमंद बच्चों को फूड पैकेट्स बांटे गए. एलाइट चौराहा, जेल चौराहा और झोकनबाग के पास कुछ सामान बेच कर या भीख मांग कर अपना गुजर बसर करने वाले बच्चों को यह फूड पैकेट्स बांटे गए. 100 से अधिक बच्चों को यह पैकेट्स दिए गए. द स्माइल क्लब के राजकुमार यादव ने बताया कि उनके क्लब द्वारा यह निर्णय लिया गया था कि ओपन माइक से जो भी मुनाफा होगा उसका 70 फिसदी हिस्सा जरूरतमंद बच्चों की जरूरतों को पूरा करने के लिए खर्च किया जायेगा. इसी फैसले के तहत पहली कड़ी में फूड पैकेट्स बांटे गए. क्लब के सदस्य मनीष कुशवाह ने बताया कि हम अक्सर देखते थे की रेड लाइट के पास कई बच्चे अपना पेट पालने के लिए भीख मांगते हैं. इन बच्चों का पेट भरना का यह हमारा एक छोटा सा प्रयास है.द स्माइल क्लब के सदस्य फरहान ने कहा कि अभी यह सिर्फ शुरुआत है. हम आगे भी बच्चों की मदद करते रहेंगे. अगले चरण में हम इन बच्चों को पढ़ने की सामग्री जैसे पेन, कॉपी, किताब आदि वितरित किए जाएंगे. इसके साथ ही इन बच्चों को शिक्षित करने की भी योजना है. इस अवसर पर अमन बादल, आकांक्षा सिंह, विनय जोशी, शाश्वत सिंह आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






