Home उत्तर प्रदेश जय अम्बे ऑप्टीकल्स का भव्य शुभारंभ

जय अम्बे ऑप्टीकल्स का भव्य शुभारंभ

24
0

झांसी। 25 जुलाई (वार्ता) वीरांगना नगरी झांसी में शहर इलाके के दीक्षित बाग में जय अम्बे ऑप्टीकल्स का आज भव्य शुभारंभ हुआ। माणिक चौक में दीक्षित बाग के मॉं शारदा कॉम्पलेक्स में जय अम्बे ऑप्टीकल्स का शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर दुकान के मालिक सौरभ सिंह ने बताया कि उनकी दुकान पर नजर संबंधी परेशानियों से जूझ रहे लोगों और बुजुर्गों के साथ साथ युवाओं की चश्मे संबंधी जरूरत को पूरा करने का इंतजाम किया गया है। दुकान पर युवाओं के लिए सभी तरह के धूप के डिजाइनर चश्मे और कलर कॉन्टेक्ट लैंस भी मौजूद हैं। इसके अलावा नजर संबंधी किसी भी समस्या से जूझ रहे लोग यहां आकर आंखों की जांच करा सकते हैं साथ ही उनके निर्धारित नंबर के आधार पर चश्मा या पावर कॉटेक्ट लैंस अपनी जरूरत के हिसाब से प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि दुकान पर कलर और पावर लैंसों के साथ साथ कान की मशीन भी उपलब्ध है। युवाओं को विभिन्न रंगों और डिजाइन के चश्मे यहां मिलेंगे। इस तरह उनकी दुकान पर नजर की जांच के साथ साथ चश्मों से जुड़ी फैशन संबंधी लोगों और युवाओं की सभी जरूरतें पूरी हो पायेंगी। सौरभ सिंह ने लोगो से अपील की कि नजर में आने वाली दिक्कतों को साधारण परेशानी न समझें , जागरूक बनें और समय पर आंख की जांच कराकर निर्धारित नंबर के चश्मे का इस्तेमाल करें ताकि आंख को होने वाले बड़े नुकसान से बचाया जा सके। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्यों में सर्वश्री कमलेशकुमार सिंह, सतीश वर्मा, राकेश कुमार सिंह, उमेश कुमार सिंह, वैभव सिंह, ऋषभ सिंह, विशाल सिंह, हर्षवर्धन सिंह, यशस्वी सिंह , ऊर्जा सिंह, जयवर्धन सिंह और आरोन सिंह आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here