
झांसी। माह जून ओर जुलाई पर मछली प्रजन्न अवस्था में रहती है। इसकी संख्या कम न हो इसके लिए केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार जून ओर जुलाई में मछली शिकार पर पाबंदी लगाए हुए है। इन सब दिशा निर्देशों के बाद भी मछली का नदी तालाबों में खुले आम शिकार हो रहा ओर जगह जगह बिक्री हो रही।जिम्मेदार अधिकारी केवल अखबार समाचारों में खबर प्रकाशित कर आंखो पर पट्टी बांध लेते है।जानकारी के मुताबिक इन दिनों जनपद में नदी तालाबों में बेरोक टोक बिना किसी अनुमति पाबंदी होने के बाद भी संबंधित पुलिस से सांठगाथ कर खुले आम शिकार कर रहे। जबकि इन दिनों मछली प्रजन्न पर है, सरकारों द्वारा रोक के बावजूद भी शिकार हो रहे ओर खुले आम मछली काट कर बेची जा रही। मछली बिक्री के चुनिंदा स्थल सीपरी बाजार में होटल हाईवे के सामने, नंदन पुरा की पुलिया पर, शिवपुरी रोड पर बिहारी तिराहे से पहले स्कूल के सामने, आंतिया तालाब, गल्ला मंडी के पास बनी मुर्गा मछली मार्किट में, ओरछा गेट स्थित मुर्गा मछली मार्किट में भी जमकर मछली की कटान और बिक्री हो रही। ऐसा नही की जिम्मेदारों को इसकी जानकारी न हो लेकिन जिम्मेदार जानकर अंजान बने हुए है और खुद बड़े बड़े ठेकेदारों से मिलकर मछलियों का शिकार करा रहे। सरकारों के आदेश दिशा निर्देश हवा में टांग रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






