झांसी। कोतवाली थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान शातिर अपराधी को चोरी की बाइक और एक तमंचा कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया।एसएसपी शिवहरि मीना के निर्देशन मे अपराध और अपराधी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली थाना पुलिस पंचवटी कॉलोनी रोड स्थित दुल्हा सैय्यद बाबा की मजार के पास संदिग्ध अवस्था के घूम रहे युवक को बाइक सहित दबोच लिया। पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम नई बस्ती यूनिट स्कूल के पास योगेश उर्फ अलुआ बताया। पूछताछ में उसने बताया की वह बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है उसके पास से बरामद की गई बाइक यूपी 93 बीएम 6070 चोरी की है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक 315 बोर का त्मंचा एक जिंदा कारतूस बरामद कर लिया। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया शातिर अपराधी है इस पर आधा दर्जन गंभीर अपराध दर्ज है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






