Home उत्तर प्रदेश स्कूल के शौचालय में बम की सूचना से हड़कंप, मिला कुछ नही

स्कूल के शौचालय में बम की सूचना से हड़कंप, मिला कुछ नही

23
0

झांसी। निर्माणाधीन स्कूल के शौचालय में संदिग्ध बम की सूचना से हड़कंप मच गया। इस सूचना पर भारी पुलिस बल सहित बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा जांच पड़ताल की। बम न होने के बाद लोगों व पुलिस ने राहत की सांस ली।एक और जहां हिंसा और प्रदर्शन को लेकर पूरा उत्तर प्रदेश अलर्ट मोड़ पर है। वही एका एक झांसी के सकरार थाना क्षेत्र अंतर्गत एक निर्माणधीन स्कूल के शौचालय में बम रखे होने की सूचना देर शाम पुलिस को मिली। स्कूल में बम की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन फानन में पुलिस अफसर और बीडीएस की टीम को मौके पर बुलाकर जांच पड़ताल की। सकरार थानाध्यक्ष सेमेश यादव ने बताया की ग्राम प्रधान ने सूचना दी थी की बम नुमा कोई वस्तु स्कूल के शौचालय में रखी है। जिस पर जांच की गई लेकिन कुछ नही निकला पुलिस प्रशासन ने अवगत कराया है कि शहर में शांति व्यवस्था कायम है कोई भी ऐसी अफवाह सोशल मीडिया पर फैलाता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी ।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here