Home उत्तर प्रदेश साइबर ठगी के शिकार दंपत्ति के 56 लाख दस हजार वापस कराए,...

साइबर ठगी के शिकार दंपत्ति के 56 लाख दस हजार वापस कराए, दंपत्ति ने डीआईजी को किया सम्मानित

24
0

झांसी। जनपद में एक का दस गुना का लालच देकर साइबर अपराधी भोले भाले लोगों को साइबर ठगी का शिकार बना रहे है। लगातार पुलिस प्रशासन के जागरूकता अभियान चलाने के बावजूद भी लोग साइबर ठगों के मकड़जाल में फस कर अपनी जमा पूंजी गवां बैठते है। ऐसा ही एक प्रकरण प्रकाश में आया जहां एक दंपत्ति के बैंक खाते से साइबर ठग ने 56 लाख दस हजार की ठगी कर ली। लेकिन डीआईजी के निर्देशन मे कार्य कर रही साइबर थाना पुलिस ने दंपत्ति की रकम वापस दिलाई।जानकारी के मुताबिक प्रेमनगर थाना क्षेत्र ईसाई टोला निवासी उर्मिला तिवारी ने डीआईजी को लिखित शिकायती पत्र देते हुए बताया था की साइबर अपराधी ने ऑन लाइन के माध्यम से उनके खाते से 56 लाख रुपए निकाल लिए। डीआईजी जोगेंद्र सिंह ने मामले को गंभीरता से लेकर एसएसपी शिवहरि मीना और एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी के नेतृत्व में साइबर थाना पुलिस को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने तत्काल बैंक स्टेटमेंट निकाल कर नोडल एजेंसी से संपर्क कर खाते से ट्रांसफर हुई रकम को वापस पीड़िता के खाते में दिलाया। पीड़िता के रुपए खाते में वापस आने पर दंपत्ति ने डीआईजी, एसएसपी, एसपी सिटी और साइबर थाना पुलिस की भूरी भूरी प्रशंशा करते हुए डीआईजी को सम्मानित किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here