Home उत्तर प्रदेश कपड़े के शोरूम के ऊपर बने मकान में लगी आग ने...

कपड़े के शोरूम के ऊपर बने मकान में लगी आग ने मचाया कोहराम, दो की मौत, सात को सुरक्षित निकाला गया

29
0

झांसी। कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित नरिया बाजार में बने कपड़े के शो रूम में ऊपरी मंजिल पर बने मकान में आज तड़के भीषड़ आग लग गई। आग इतनी भयानक थी की उसने दूसरी मंजिल पर बने कपड़े के शोरूम को भी अपनी आगोश में ले लिया। आग की बड़ी बड़ी लपटों से घिरा परिवार जान बचाने के लिए चीख पुकार करता रहा। इधर सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग बुझाने का प्रयास तेज कर दिए वही आग से घर में रखे एक के बाद एक गैस सिलेंडर फटते चले गए जिससे आग और भयानक हो गई। सूचना पर जनपद का भारी पुलिस फोर्स और अफसर मौके पर पहुंच गए।

तीसरी मंजिल पर फंसे लोगों को बचाने के लिए बाहर निकाला गया। सात लोग सुरक्षित निकल आए वही दो की मौत हो गई।जानकारी के मुताबिक एसएसपी शिवहरि मीना सहित सभी पुलिस अधिकारी फायर बिग्रेड इस आगजनी की घटना को बुझाने के लिए कई घंटो मशक्कत करते रहे कोतवाली क्षेत्र के नरिया बाजार स्थित श्री राम अग्रवाल का पूनम वस्त्र भंडार के नाम से कपड़ो का शोरूम है। यह शोरूम उनके दो पुत्र अजय अग्रवाल और संजय अग्रवाल चलाते है। सभी लोग शोरूम के ऊपर तीसरी मंजिल बने मकान में रहते है। आज तड़के अज्ञात कारणों के चलते तीसरी मंजिल पर बने कमरे से धुआं निकलने लगा और धीरे धीरे धुआं आग की लपटों में तब्दील हो गया। आग की लपटे देख देख आस पास का माहौल भगदड़ में तब्दील हो गया। वही घर में सो रहे परिजन खुद को बचाने के लिए चीख पुकार करने लगे। इधर आग से घर में रखे चार गैस सिलेंडर एक के बाद एक धमाके के साथ जल गए। वही सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड जनपद के पुलिस फोर्स ने आग बुझाने तथा कई घंटो रेस्क्यू कर आग में घिरे सात लोगों को जिंदा सुरक्षित बचा लिया। वही इस आग जनी की घटना में श्री राम अग्रवाल और उनकी पत्नी की मौत हो है। वही आग ऊपरी मंजिल से शुरू होकर कपड़े के दूसरी मंजिल पर बने शोरूम तक ही आ पाई थी। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here