Home उत्तर प्रदेश लापता किशोरी का आत्महत्या का वीडियो वायरल होते ही हरकत में आई...

लापता किशोरी का आत्महत्या का वीडियो वायरल होते ही हरकत में आई पुलिस ने उसे सकुशल बरामद किया

25
0

झांसी। अपहृत किशोरी का आत्महत्या करने की धमकी का शोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद हरकत में आई पुलिस ने एसएसपी के निर्देशन मे ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया। बताया जा रहा किशोरी पूर्व में भी अपने घर से भाग चुकी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी शिवहरी मीना के कुशल निर्देशन में थाना नवाबाद पर पंजीकृत मु०अ०सं० 198/22 धारा 363 भादवि के अभियोग तथा सोशल मीडिया में युवती के आत्महत्या कर लेने सम्बन्धी वायरल वीडियो को गंभीरता से संज्ञान लेकर युवती की सकुशल हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना नवाबाद के नेतृत्व में दो अलग-अलग टीमों का गठन कर लगाया गया था । उक्त के क्रम में पुलिस टीमों के अथक परिश्रम से युवती को कालपी जनपद जालौन से सकुशल बरामद किया गया गया है । युवती के मिलने पर उसके परिजनों द्वारा पुलिस की सराहना करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को धन्यवाद दिया गया मालूम हो कि विगत दिवस एक सोशल मीडिया में वायरल वीडियो जिसमें 17 बर्षीय युवती द्वारा स्वयं का वीडियो बनाकर कहा गया कि “वह घर व दुनिया को छोड़कर जा रही है और इस घर व इस दुनिया में रहना नहीं चाहती है, मुझे ढूढ़ने की कोशिस न करना, मुझे माफ़ कर देना, अगर मेरी लाश मिल जाये तो उसका क्रियाकर्म कर देना” । उक्त वायरल वीडियो को तत्काल संज्ञान में लेकर जानकारी प्राप्त की गयी जिसपर उक्त युवती के सम्बन्ध में यह तथ्य प्रकाश में आये कि यह युवती थाना प्रेमनगर क्षेत्र के पुलिया नंबर 9 की मूल निवासी है और युवती थाना नवाबाद अंतर्गत रहती है, पिता द्वारा थाना नवाबाद पर दिनाँक 18.05.22 को रूही पत्नी रहूप एवं रहूप आदि के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया है। युवती पूर्व में भी कई बार अपना घर छोड़कर भाग चुकी है। वायरल वीडियो दिनाँक 17.05.22 युवती के घर से जाने के पूर्व का होना पाया गया । युवती की तलाश हेतु दो अलग-अलग टीमों का गठन कर लगाया गया था जिनके द्वारा युवती की सकुशल बरामदगी हेतु सार्थक प्रयास किये जा रहे थे । इसी क्रम में आज दिनांक 27-05-2022 को थाना नवाबाद पुलिस टीम द्वारा युवती को मुन्ना फुल पावर कालपी जनपद जालौन से सकुशल बरामद किया गया है । युवती का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है एवं नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here