Home उत्तर प्रदेश भीख माँगते व नशा करते पकड़े गये 15 नौनिहालबाल कल्याण समिति के...

भीख माँगते व नशा करते पकड़े गये 15 नौनिहालबाल कल्याण समिति के निर्देश पर मारा गया छापा

25
0

झाँसी। बाल कल्याण समिति के निर्देश पर जिला प्रोबेशन अधिकारी,चाइल्ड लाइन एवं पुलिस बल के तत्वाधान में छापामार कार्रवाई में कुछ बच्चे नशा करते और कुछ भीख मांगते हुए पकड़े गये ।अध्यक्ष बाल कल्याण समिति राजीव शर्मा एवं श्रीमती परवीन खान सदस्य ने बताया कि प्रायः चौराहों पर गाड़ियों के शीशे खटखटाते बच्चे भीख मांगते हैं और मौका पाकर गाड़ी में रखा सामान भी गायब कर देते हैं। पिछले कुछ माहों से इनकी संख्या में काफी वृद्धि हो रही थी जिससे भीख मंगवाने वाले और नशा करवाने वालों के हौसले काफी बढ़ गये थे। इससे एक ओर तो नगर की छवि खराब हो रही थी वहीं बच्चों की आड़ में कई गिरोह सक्रिय हो गये थे। शुक्रवार को भारी पुलिस बल के साथ इलाइट चौराहा व ग्वालियर रेलवे क्रॉसिंग पर छापा मारा गया तो 15 बच्चे पकड़े गये। कुछ दूर से ही भाग गये। कुछ बच्चे इलाइटस्थित पार्क में नशा कर रहे थे ।सभी बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिनमें बच्चों को कठोर चेतावनी के बाद माता-पिता के संरक्षण में दे दिया गया और शेष को शिशु विहार भेज दिया गया ।छापे में बाल कल्याण समिति के सदस्य कोमल सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता सोमदेव,संरक्षण अधिकारी श्रीमती निर्मला, चाइल्ड लाइन रेलवे, चाइल्ड लाइन शहर तथा पुलिसअधिकारी लाल सिंह यादव, उप निरीक्षक मुकेश यादव, अश्विनी दीक्षित, संजना सिंह,विनोद सिंह तथा पुलिस बल के जवान उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here