Home अन्य सर्किट हाउस और विकास भवन के कर्मचारी के घरों में चोरों ने...

सर्किट हाउस और विकास भवन के कर्मचारी के घरों में चोरों ने लगाई सेंध

23
0

झांसी। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में देर रात चोरों ने सर्किट हाउस और विकास भवन में तैनात कर्मचारियों के मकानों के ताले तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे दिया। घटना की सूचना अभी पुलिस को दे दी है।जानकारी के मुताबिक सर्किट हाउस में तैनात कर्मचारी पूरण सिंह परिहार सरकारी आवास में सर्किट हाउस के पास रहते है। उन्होंने अपना नया मकान सीपरी थाना क्षेत्र के आईटीआई के पास बनाया है। जिसका निर्माण कार्य चल रहा है। देर रात चोरों ने उनके निर्माणाधीन मकान का ताला तोड़कर करीब दस हजार के आस पास की नकदी और वर्तन चोरी कर लिए। वही चोरों ने पूरन के निर्माणाधीन मकान के पास बने विकास भवन में तैनात महिला कर्मचारी सीमा के घर के ताले तोड़कर हजारों की नकदी वर्तन चोरी कर लिए। चोरी की घटना को देख कर व्यतीत हो रहा है की चोरों ने घटना में गैस कटर का प्रयोग किया है। बताया जा रहा सीमा गत दिवस अपने परिजनों के साथ एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए घर पर ताला लगाकर परिजनों के साथ गई थी। आज सुबह घर लौटी तो ताला टूटे पड़े मिले।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here