Home उत्तर प्रदेश पेपर लीक कांड का सफल अनावरण करने पर पुलिस टीम को एक...

पेपर लीक कांड का सफल अनावरण करने पर पुलिस टीम को एक लाख का पुरस्कार देकर सम्मानित किया

23
0

झांसी। पेपर लीक कांड का समय रहते सफल अनावरण करने पर विश्विद्यालय प्रशासन ने एक लाख रुपए की चैक देकर सम्मानित किया।मालूम हो की विश्विद्यालय में बीएससी का दित्तिय प्रश्नपत्र लीक हो गया था। इसकी सूचना मिलते ही एसएसपी शिवहरि मीना के निर्देशन मे गठित की गई पुलिस टीमों ने ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए पेपर लीक कांड के छ आरोपी और दर्जन भर छात्र छात्राओं को गिरफ्तार कर लिया था। इस प्रकरण में एक आरोपी फरार चल रहा था। जिसे दो दिन पूर्व पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस की त्वरित कार्यवाही पर प्रसन्नता जाहिर कर विश्विद्यालय के वाइस चांसलर ने एसएसपी सहित पूरी टीम को एक लाख रुपए की चैक भेंट कर सम्मानित किया और पुलिस टीम की काफी सराहना की। सम्मानित होने वाली पुलिस टीम में नवाबाद थाना, सीओ सिटी, एसपी सिटी, एसपी देहात, थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह तख्खर, एस ओ जी प्रभारी राजेश पाल, पूछ थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह, सर्व लांस टीम, शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक तुलसी राम पांडे, साइबर थाना, पुलिस टीम सहित

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here