Home उत्तर प्रदेश मण्डल स्तरीय वृहद रोजगार मेला 26 मई को

मण्डल स्तरीय वृहद रोजगार मेला 26 मई को

25
0

झांसी। क्षेत्रीय सेवायोजन कायार्लय झाँसी द्वारा दिनाँक 26 मई, 2022 को राजकीय इण्टर काॅलेज, झाॅसी के परिसर में प्रातः 08ः00 बजे से एक मण्डल स्तरीय वृहद रोजगार मेले, (मेगा जाॅब फेयर) का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें झाॅसी सहित देश एवं प्रदेश की प्रतिष्ठित कंपनियों/नियोजकों द्वारा नान टेक्निकल एवं टेक्निकल दोनों प्रकार के पदों हेतु अभ्यथिर्यों की भर्ती के लिए सम्बन्धित कंपनियों द्वारा साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा। इस रोजगार मेले में सूरी आटोमोबाइल्स झाॅसी, भारतीय जीवन बीमा निगम झाॅसी, स्किल इण्डिया सोसाइटी झाॅसी, मेक आगेर्निक इंडिया, मगधा एग्रोटेक, जी 4 एस सिक्योर सोल्यूशन, वेल्सपन इंडिया लि0, कंस्ट्रक्शन स्किल ट्रेनिंग, लासर्न एण्ड टुब्रो, स्टार रेन वो, पुखराज हेल्थ केयर, डायल एससआईएस, जी0फोर0एस0, केयर हेल्थ नसेर्स प्रा0 लि0, ब्लैक होंडा सिक्योरिटी सविर्स प्राइवेट लि0,सीडैक इण्डिया प्रा0लि0क्राउन 32 डेंटल डेजिंग, अनस डाटा टाइपिंग,रेलिसिएंट,प्रा0लि0, होलेट, सविर्स, प्रोगामिंग सविर्स, एस0एस0गुड हेल्थ, वोन इण्डिया प्रा0लि0, एस0के0आ0वकर्फोस प्रा0 लि0 नवदीप हेल्थकेयर, डिक्सन, मेले में जूनियर हाईस्कूल,हाईस्कूल,इण्टर,स्नातक (बी0ए0/बी0एस0सी0/बी0काम0), परास्नातक (एम0ए0/एम0एस0सी0/एम0काम0), इंजीनियरिंग, आई0टी0आई0, पाॅलिटेक्निक, कम्प्यूटर व कृषि सहित समस्त योग्यताधारी अभ्यथिर्यों हेतु लगभग 1500 सौ से अधिक रिक्तियाॅ उपलब्ध हैं। 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग के समस्त पुरूष/महिला अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते हैं रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थी अपना सम्पूर्ण वायोडाटा/आवेदन पत्र तथा परिचय पत्र के साथ सीधे राजकीय इण्टर काॅलेज झाॅसी में पहुॅचकर परिसर में वने पंजीयन काउंटरों में तत्काल पंजीयन कराकर सम्मिलित हो सकते हैं। सभी प्रतिभागियों को कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुसार मास्क लगाकर आना अनिवार्य है तथा सभी सोशल डिस्टेसिंग का पूरा ध्यान रखेंगे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here