Home Uncategorized भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं० जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस (बाल दिवस)...

भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं० जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस (बाल दिवस) के अवसर पर खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन खेल-कूद प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को किया गया पुरस्कृत

46
0

झांसी। भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं० जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस बाल दिवस के अवसर पर दिनांक 14 नवम्बर 2025 को पुलिस लाइन झाँसी में वामा सारथी, उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में पुलिस परिवार के बच्चों हेतु विविध खेल-कूद प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में स्थानीय अध्यक्षा वामा सारथी श्रीमती निवि मूर्ति, धर्मपत्नी बीबीजीटीएस मूर्ति (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद झाँसी) की गरिमामयी उपस्थिति रही। पुलिस लाइन, झाँसी के परेड ग्राउंड में बच्चों के लिए लेमन स्पून, विभिन्न दूरी की दौड़, जलेबी दौड़, म्यूजिकल चेयर आदि मनोरंजक प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं।
कार्यक्रम की आयोजन संयोजिका श्रीमती पम्मी, पत्नी डॉ० अरविन्द कुमार (अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, झाँसी) द्वारा मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत एवं सम्मान किया गया।
प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को स्थानीय अध्यक्षा श्रीमती निवि मूर्ति द्वारा पुरस्कार प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया।
इस अवसर पर श्रीमती पम्मी (पत्नी डॉ० अरविन्द कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, झाँसी), प्रतिसार निरीक्षक सुभाष सिंह, पुलिस परिवारीजन, महिलाएं एवं बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here