झांसी। सीपरी बाजार स्थित रस बाहर वाटिका में संदिग्ध युवक युवतियों के आवाजाही पर बबाल खड़ा हो गया। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक सीपरी बाजार ताज कंपाउंड के सामने स्थित रस बाहर वाटिका विवाह घर बना हुआ है। यहां आए दिन सुबह से लेकर रात तक युवक युवतियों का आवागमन बना रहता है। जिसके चलते आस पास का बातावरण दूषित हो रहा है। आज यहां एक समारोह आयोजित होना था। समारोह आयोजक अपनी तैयारियों में जुटे थे। तभी उनके कमरे से लगे अन्य कमरों में दर्जनों युवक युवतियों का आना जाना लगा था। इस पर आयोजक ने इसका विरोध किया। जिस पर विवाह संचालक के कर्मचारियों ने उसे चुप रहने को कहा। इस बात से बौखलाए आयोजक ने वहां हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी। इधर पुलिस के आने की सूचना पर कमरों में मौजूद युवक युवतियां भागने लगी। आयोजक का आरोप है कि यहां विवाह घर के कमरों में युवतियों से अनैतिक कारोबार कराया जाता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





