झांसी। आज झांसी महानगर में भारतीय जनता पार्टी के तत्वाधान में लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150 50वीं जन्म जयंती के अवसर पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया सर्वप्रथम कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने सरदार पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तत्पश्चात सभी को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की भारत माता के वीर सपूतों में यदि किसी ने अपार साहस, अटल दृढ़ता और लौह-इच्छाशक्ति का परिचय दिया है, तो वह हैं लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल। वे केवल एक नाम नहीं, बल्कि राष्ट्रीय एकता, अनुशासन और त्याग के प्रतीक हैं 562 रियासतों का विलय भारत में करके उन्होंने अखण्ड भारत की नींव रखी ।सरदार पटेल जी ने अदम्य साहस से हमारे देश को वह स्वरूप दिया जिसे आज हम भारत के नाम से जानते हैं। आज़ादी के बाद जब देश रियासतों में बँटा हुआ था, तब उन्होंने अपने प्रचंड नेतृत्व और अद्वितीय कूटनीति से साढ़े पाँच सौ से अधिक रियासतों का भारत में विलय कराया। यह कार्य असंभव प्रतीत होता था, परंतु सरदार पटेल ने इसे सम्भव कर दिखाया।उन्होंने दिखाया कि नेतृत्व केवल शब्दों से नहीं, बल्कि कर्म से सिद्ध होता है। बारडोली सत्याग्रह के दौरान उनका अटूट साहस देखकर ही जनता ने उन्हें “सरदार” की उपाधि दी। वे न किसान के बीच भेद करते थे, न राजा के बीच; उनके लिए भारत का हर नागरिक समान था।आज जब हम राष्ट्रीय एकता दिवस मना रहे है, तो हमें सरदार पटेल की वह प्रेरणा याद रखनी चाहिए जो हर भारतीय को एक सूत्र में जोड़ती है। उनका जीवन संदेश देता है कि जब तक हम एकजुट रहेंगे, तब तक कोई भी शक्ति हमें कमज़ोर नहीं कर सकती।आइए, हम सब यह संकल्प लें कि हम भारत माता की अखंडता और एकता की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी उस महान पुरुष को, जिसने हमें एक अखंड भारत दिया।भाजपा जिला अध्यक्ष हेमंत परिहार ने कहा कि युवाओं को सरदार पटेल जी के जीवन व्यक्तित्व से प्रेरणा लेनी चाहिए और अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति के बल पर भारत को एक शक्तिशाली राष्ट्र बनाने ने के लिए कार्य करना चाहिए। रन फॉर यूनिटी का समापन रानी लक्ष्मीबाई पार्क में हुआ जिसमें सरदार पटेल जी को सभी कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित कीइस अवसर पर सदर विधायक रवि शर्मा, एमएलसी रमा निरंजन एमएलसी रामतीर्थ सिंघल, शिक्षक विधायक बाबूलाल तिवारी ,जिला पंचायत अध्यक्ष ,गरौठा विधाय चेतन ओझा अभिषेक जैन, अमित साहू ,अंकुर दीक्षित, सौरभ मिश्रा मीडिया प्रभारी ,गोकुल दुबे, लखन कुशवाहा निर्मल कुशवाहा, उमाशंकर राय, संतराम पेंटर, दिलीप पुरी, अनुज नीखरा,मोनू शिवहरे,अंकित साहू, मनमोहन गेड़ा, नीता अवस्थी, रश्मि हयारण सुरेश मनकानी ,कविता शर्मा भूपेंद्र सिंह रवि पाल धर्म सिंह करोसिया, नीलम, मिथलेश साहू सुनील कुमार क्रीड़ा अधिकारी अंकित श्रीवास्तव नेहरू युवा केंद्र सहित भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी विद्यालयों के छात्र-छात्रा आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






