Home Uncategorized एमपी पुलिस की सरकारी पिस्टल छीनने का प्रयास, सरकारी कार्य में बाधा...

एमपी पुलिस की सरकारी पिस्टल छीनने का प्रयास, सरकारी कार्य में बाधा डालने पर तीन नामजद सहित आठ दस यूट्यूबरों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर, पुलिस सीसीटीवी कैमरे से आरोपियों की कर रही शिनाख्त

148
0

झांसी। जालसाजी के एक मामले में जांच पड़ताल करने झांसी आई मध्यप्रदेश के ग्वालियर की पुलिस के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट करने का ओर सरकारी पिस्टल छीनने का प्रयास किया गया। थाना नवाबाद पुलिस ने ग्वालियर थाना पुलिस की तहरीर पर तीन नामजद आरोपियों सहित आधा दर्जन यूट्यूबरों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञातों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के जिला ग्वालियर के झांसी रोड थाना में तैनात उपनिरीक्षक प्रकाश चंद्र चौहान ने थाना नवाबाद में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि झांसी मेडिकल कॉलेज गेट नंबर चार के सामने रहने वाले रवि कुशवाह ने मध्यप्रदेश के जिला ग्वालियर निवासी राघवेंद्र भार्गव से एक हॉस्पिटल किराए पर लिया था। जिसका लिखापढ़ी हुई थी। राघवेंद्र भार्गव ने झांसी रोड थाना में शिकायत करते हुए बताया था कि रवि कुशवाह ने अपनी पत्नी के नाम एग्रीमेंट कराते हुए हॉस्पिटल किराए पर लिया था। जिसका करीब दो लाख रुपए से ज्यादा बकाया है। उन्होंने बताया कि राघवेंद्र ने आरोप लगाया था कि रवि ने एग्रीमेंट अपनी पत्नी के नाम कराया था और दिनांक 9अक्टूबर 2025 को रवि कुशवाह अपने भाई हरगोविंद के साथ वहां पहुंचा और चार पहिया गाड़ी में हॉस्पिटल का कीमती सामान रखकर बिना बताए तथा किराए का दो लाख रुपए दिए बगैर ही ताला डालकर झांसी भाग आए। इस शिकायती पत्र की जांच करने वह अपने हमराह के साथ सरकारी गाड़ी से झांसी 17 अक्टूबर की शाम को रवि कुशवाह के घर पहुंचे और प्रकरण में पूछताछ करने के लिए रवि को बुलाया लेकिन उसकी पत्नी भाई ने रवि को नहीं बुलाया और न ही नोटिस तमिल किया। रवि कुशवाह को जब ग्वालियर पुलिस चौकी विश्विद्यालय पूछताछ करने के लिए ले गई तो वहां रवि के भाई हरगोविंद उसकी पत्नी ने आठ दस अज्ञात लोगों को ओर आठ दस यूट्यूबर मीडिया वालों को बुलाकर पुलिस से अभद्रता करते हुए उनकी सरकारी पिस्टल छीनने का प्रयास किया सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए विरोध किया। उन्होंने रिपोर्ट में बताया कि किसी प्रकार रवि को थाना नवाबाद झांसी लेकर आए तो यहां भी पुलिस कर्मियों के साथ रवि के परिजन ने यूट्यूबरों के इशारे पर पुलिस के साथ धक्का मुक्की अभद्रता कर सरकारी कार्य में बाधा डाली। नवाबाद पुलिस ने रवि कुशवाह, हरगोविंद कुशवाह, उसकी तथा उसके आठ दस अज्ञात साथियों सहित आठ दस अज्ञात यूट्यूबर के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना शुरू करते हुए थाना ओर पुलिस चौकी में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से पहचान करनी शुरू कर दी है।
रिपोर्ट -मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here