Home Uncategorized दावें और आपत्तियां दाखिल करने की अवधि 25 नवम्बर से 10 दिसम्बर...

दावें और आपत्तियां दाखिल करने की अवधि 25 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन होगा 30 दिसम्बर 2025 को

48
0

 

 

झांसी । मण्डलायुक्त/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, इलाहाबाद-झाँसी खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र बिमल कुमार दुबे ने बताया है कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिये इलाहाबाद-झाँसी खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों को तैयार करने हेतु भारत निर्वाचन आयोग तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार 01 नवम्बर, 2025 की अर्हता दिनांक के आधार पर निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नामावली तैयार कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं जिसके अन्तर्गत दिनांक 30 सितम्बर (मंगलवार) को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण के अन्तर्गत सार्वजनिक नोटिस जारी किया जाना है। दिनांक 15 अक्टूबर (बुधवार) को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण के अन्तर्गत समाचार पत्रों में नोटिस का प्रथम पुन: प्रकाशन एवं 25 अक्टूबर (शनिवार) को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण के अन्तर्गत समाचार पत्रों में नोटिस का द्वितीय पुन: प्रकाशन किया जाना है। फार्म 18 में आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 06 नवम्बर (गुरुवार) होगी। पांडुलिपियों की तैयारी और आलेख्य निर्वाचक नामावलियों का मुद्रण 20 नवम्बर (गुरुवार) को किया जाना है। निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य 25 नवम्बर (मंगलवार) को किया जाना। दावें और आपत्तियां दाखिल करने की अवधि 25 नवम्बर (मंगलवार) से 10 दिसम्बर (बुधवार) तक होगी। 25 दिसम्बर (गुरुवार) को दावे और आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा और अनुपूरक सूची तैयार और मुद्रित की जायेगी। निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 30 दिसम्बर 2025 (मंगलवार) को किया जायेगा।

मण्डलायुक्त/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने निर्वाचक नामावली में रजिस्ट्रीकृत किये जाने के हकदार प्रत्येक व्यक्ति से यह अपेक्षा की है कि अपना नाम सम्मिलित किये जाने के लिये निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम 1960 के अन्तर्गत फॉर्म 18 में अपना आवेदन पत्र 06 नवम्बर, 2025 (गुरुवार) तक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय (आयुक्त कार्यालय, झाँसी) एवं संबंधित जिला निर्वाचन कार्यालयों/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र)/पदाभिहित केन्द्रों में भेज दें। अर्हक तारीख के संदर्भ में निर्वाचक नामावलियां निर्धारित तरीके से नयी बनायी जायेंगी।

आवेदन पत्र फॉर्म 18 संबंधित जिला निर्वाचन कार्यालयों एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/पदाभिहित अधिकारियों के कार्यालयों से प्राप्त किये जा सकते हैं। पाण्डुलिपि, टंकित, साईक्लोस्टाइल किये गये अथवा व्यक्तिगत रूप से मुद्रित/डाउनलोड किये गये फॉर्म भी स्वीकार किये जायेंगे।

पात्र व्यक्तियों की सहायता हेतु आयोग की वेबसाइट http://eci.nic.in form18 पर उपलब्ध है निर्धारित फॉर्म (फॉर्म 18 स्नातकों के लिये) में अपने नामों के नामांकन के लिये आवेदन करना चाहिये। आवेदन पत्र सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/पदाभिहित अधिकारी को भेजे जा सकते हैं।

ऐसा प्रत्येक व्यक्ति जो भारत का नागरिक है, उस निर्वाचन क्षेत्र का सामान्य रूप से निवासी है तथा 01 नवम्बर 2025 से कम से कम तीन वर्ष पहले या तो भारत के राज्य क्षेत्र में किसी विश्वविद्यालय का स्नातक है अथवा समतुल्य अर्हता रखता है तो वह निर्वाचक नामावली में शामिल होने का पात्र है। तीन वर्ष की अवधि का परिकलन उस तारीख से किया जायेगा जब से विश्वविद्यालय या अन्य संबंधित प्राधिकरण द्वारा अर्हक डिग्री परीक्षा का परिणाम घोषित और प्रकाशित किया गया हो।

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा थोक में प्राप्त आवेदनों, चाहे डाक द्वारा भेजा गया हो अथवा स्वयं जमा किया गया हो, पर नाम सम्मिलित करने के लिये विचार नहीं किया जायेगा। फिर भी संस्थानों के प्रमुख अपने अधीन कार्य करने वाले सभी कर्मचारियों के आवेदन पत्रों को अग्रसारित कर सकते हैं। परिवार का एक सदस्य उस परिवार के अन्य सदस्यों के फॉर्म 18 को जमा कर सकते हैं तथा प्रत्येक सदस्य के संदर्भ में मूल प्रमाण-पत्रों को प्रस्तुत करके प्रमाण-पत्र सत्यापित करा सकते हैं।

यह भी ध्यान में रखा जाये कि यदि कोई व्यक्ति अपने आवेदन में ऐसी कोई सूचना या घोषणा प्रस्तुत करता है जो गलत हो तथा जिसे वह या तो गलत समझता है, या गलत मानता हो अथवा जिसे वह सही नहीं समझता हो उस स्थिति में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 की धारा 31 के अधीन दण्डनीय होगा।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here