Home Uncategorized विश्विद्यालय मारपीट प्रकरण छ आरोपी गिरफ्तार, पूर्व राज्य सभा सांसद ने निष्पक्ष...

विश्विद्यालय मारपीट प्रकरण छ आरोपी गिरफ्तार, पूर्व राज्य सभा सांसद ने निष्पक्ष जांच की मांग 

57
0

 

झांसी। शुक्रवार को विश्विद्यालय परिसर में एबीवीपी ओर समाजवादी छात्र सभा के बीच हुई मारपीट की घटना का सियासी पारा चढ़ने लगा।नवाबाद पुलिस ने एबीवीपी के कार्यकर्ताओं की शिकायत पर मामला दर्ज कर आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं इस प्रकरण में समाजवादी पार्टी के पूर्व राज्यसभा सांसद डॉक्टर चंद्रपाल सिंह यादव ने एसएसपी से मुलाकात करते हुए ज्ञापन सौंप कर निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही की मांग की है। वहीं पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने डीजीपी को भेजे गए पत्र में इस घटना को गंभीर आपराधिक कृत्य बताते हुए दोनों पक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग किया। आपको बता दे कि शुक्रवार को विश्विद्यालय परिसर में पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि का कार्यक्रम हो रहा था। जिसमें कांग्रेस पार्टी के पूर्व केंद्रीय मंत्री ओर समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव शामिल होने पहुंचे थे। विश्विद्यालय के गेट पर एबीवीपी के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर आरोप लगा रहे थे कि बिना अनुमति के यह कार्यक्रम हो रहा है, साथ ही इस कार्यक्रम के चलते एक परीक्षा निरस्त कर दी गई। इस दौरान एबीवीपी ओर समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ता आमने सामने आने पर आपस में भीड़ गए जमकर मारपीट हुई। जिसमें कई छात्र घायल हुए थे। पुलिस ने एबीवीपी के कार्यकर्ता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए छ लोगों को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here