झांसी
। जीएसटी के नए स्लैब में बदलाव से आमजन लोगों को काफी राहत मिलेगी, जीएसटी स्लैब बदलाव 22 सितंबर से लागू हो जाएगा। जिसमें हर तबके के लोगों को लाभ मिलेगा। जीएसटी में कोई कमी है इसके लिए भाजपा के जनप्रतिनिधि कल से बाजारों में व्यापारियों से मिलकर संवाद करेंगे ताकि इसमें कुछ ओर क्या बदलाव किया जा सकता है। जीएसटी स्लैब में बदलाव से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से महंगाई में कमी आएगी। यह नई दरें जीएसटी की 22 सितंबर से लागू हो जाएंगी। यह बात उत्तर प्रदेश सरकार की केबिनेट मंत्री/झांसी प्रभारी बेबी रानी मौर्य ने दी। उन्होंने रविवार को भाजपा कार्यालय के आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि आम जनता की जीएसटी के पुराने स्लैब में बदलाव ओर नए स्लैब लागू होने से आमजनों को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा अमेरिका के टैरिफ से निपटने ओर आम जनता को राहत पहुंचाने के उद्देश्य के लिए जीएसटी के स्लैब में बड़ा बदलाव किया है। इससे जहां आम लोगों को महंगाई से राहत मिलेगी वहीं अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में काफी मदद मिलेगी। जीएसटी की नई दरें नवरात्र के पहले दिन 22 सितंबर से शुरू होंगी। जीएसटी में अब मात्र दो स्लैब रखा गया है, पांच ओर अठारह जिसके परिणाम स्वरूप कृषि स्वास्थ्य सेवा, गृह निर्माण, रोजमर्रा के जीवन में काम आने वाली वस्तुएं खाद्य सामग्री, वाहन उद्योग, ओटो मोबाइल, बीमा समय कई अन्य क्षेत्रों में लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। इस दौरान एमएलसी रामतीरथ सिंह, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता, महानगर अध्यक्ष हेमंत परिहार, सदर विधायक पंडित रवि शर्मा, महानगर नगर मीडिया प्रभारी सौरभ मिश्रा, सहजेंद्र बघेल आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा



