Home Uncategorized आरटीओ, यातायात विभाग ने इलाईट पर चलाया संघनन चेकिंग अभियान, काली फिल्म...

आरटीओ, यातायात विभाग ने इलाईट पर चलाया संघनन चेकिंग अभियान, काली फिल्म भी उखाड़ी

31
0

झांसी। यातायात नियमों का पालन कराने को आरटीओ विभाग ओर यातायात विभाग ने संयुक्त अभियान चलाकर स्कूली बच्चों के वाहन, बिना हेल्मेट चलने वाले दो पहिया वाहन ओर चार पहिया बहनों के खिलाफ कार्यवाही कर सभी को यातयात नियमों का पालन करने के निर्देश दिए है। साथ ही चार पहिया वाहनों में शीशों पर लगी काली फिल्म हटाते हुए चलाना किए गए। मंगलवार को यातायात व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए आरटीओ ओर यातयात विभाग के इलाईट चौराहा पहुंच कर स्कूली बच्चों को ले जाने वाले तीन पहिया वाहनों को रोक कर उनमें नियमों के मुताबिक अधिक बच्चों के भरकर ले जाने पर चालान काटते हुए चालकों को हिदायत दी। वही बिना हेल्मेट दो पहिया वाहन चलाने वालों को रोक कर उनके चालान किए साथ ही चार पहिया वाहन बिना सीट बेल्ट लगाकर चलने वालों के भी चालान काट उन्हें सभी को यातयात के नियमों का पालन कर वाहन चलाने के निर्देश दिए। साथ ही काली फिल्म लगाकर चलने वाले चार पहिया वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही की गई।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here