Home Uncategorized दिनदहाड़े खुद को फाइनेंस कर्मी बताकर मजदूर से टप्पेबाजी

दिनदहाड़े खुद को फाइनेंस कर्मी बताकर मजदूर से टप्पेबाजी

32
0

झांसी। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के आवास विकास रोड के पास चार लोगों ने खुद को फाइनेंस कर्मी बताकर मजदूर से चार हजार रुपए की टप्पेबाजी कर भाग गए। घटना की सूचना पीड़ित ने डायल 112 को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक शिवपुरी रोड निवासी नरेश विश्वकर्मा ने पुलिस को बताया कि उसने एक बाइक कम्पनी से फाइनेंस कराई थी। जिसकी एक किस्त बकाया रह गई थी। आज वह आवास विकास स्थित एक प्राइवेट फाइनेंस में अपने भाई और भाभी के साथ गया था। तभी बैंक के बगल में बने प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में बैठे चार युवक उसके साथ बाहर आ गए। चारों युवकों ने नरेश विश्वकर्मा को कहा कि तुम्हारी गाड़ी की किस्त बाकी रह गई गाड़ी छोड़ों जिससे नरेश घबरा गया। काफी देर बहस होने के बाद वह लोग नरेश से चार हजार रुपए ले गए। जब चारों युवक भाग गए। जब नरेश ओर उसके परिजनों ने जानकारी की तो पता चला पैसे लेकर जाने वाले युवक फाइनेंस कंपनी के नहीं है। नरेश ओर उसके परिवार ने खुद को ठगा सा महसूस समझ कर डायल 112 को सूचना दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here