झांसी। सरकार ओर न्यायालय के तमाम निर्देशों के बाद भी प्रतिबंधित डॉग को पालना ओर नियमों को ताक पर रखकर उन्हें इवनिंग, मॉर्निंग वॉक पर खुलेआम ले जाना खतरे से खाली नहीं रहता है। प्रतिबंधित डॉग के जबड़े पर न तो कोई मास्क लगाया जाता है और न ही कोई फुल बॉडी पट्टा बांधा जाता है, ओर न ही मजबूत रस्सी ओर लड़की हाथ में होती है। एक छोटी सी रस्सी से बांध कर आए दिन लोग घरों के बाहर, पार्कों, कॉलोनियों में प्रतिबंधित डॉग लेकर घूमते दिखाई देते, इन्हीं लापवाहियों का आए दिन इन प्रतिबंधित डॉग का गाय, बच्चे, बुजुर्ग शिकार होते है, जिसके कई वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल तक हो चुके। एक ऐसी ही घटना का शोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ। जिसमें प्रतिबंधित डॉग एक महिला पर हमला कर जमीन पर पटक कर अपने जबड़े में उसका हाथ फंसा लिया। यह घटना थाना सीपरी बाजार क्षेत्र के मसीहा गंज चावला हॉस्पिटल के पास घटित हुई। मामला इस प्रकार है कि यहां रहने वाली एक महिला हेमलता अपने पड़ोसी के घर गई थी, पड़ोसी के यहां प्रतिबंधित डॉग जो खुला हुआ था उसने हमला कर दिया। महिला डॉग के हमले से जमीन पर गिर गई और डॉग ने अपने जबड़े से उसे कई जगह काटते हुए हाथ जबड़े में फंसा लिया। वीडियो के दिखाई दे रहा कि डॉग के मालिक भी उस महिला को डॉग के हमले से नहीं बचा सके। महिला गंभीर रूप से जख्मी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


