झांसी। अनुदेशकों ने बीएसए के मध्यम से स्कूली शिक्षा महानिदेशक को ज्ञापन भेजते हुए समय से मानदेय दिलाने की मांग की है। सोमवार को अनुदेशक प्रिंस चौधरी के नेतृत्व में दर्जनों अनुदेशकों ने बी एस ए को ज्ञापन देते हुए बताया कि वह लोग पूरी ईमानदारी लग्न के साथ 12 वर्षों से पूर्ण कालिक कार्य करते हुए बच्चों का भविष्य सम्भाल कर पूरे माह कार्य कर रहे है। इसके बावजूद भी संबंधित प्रधानाध्यापक एवं विकास खंड कार्यालयों द्वारा समय से उनकी उपस्थिति दर्ज नहीं की जाती जिसके चलते उन्हें समय पर मानदेय नहीं मिल पा रहा। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से सभी अनुदेशकों को समय से मानदेय दिलाए जाने की मांग की है। इस दौरान रेनू श्रीवास्तव, आरती झा, मनीषा यादव, इंतजार फातिमा, हेमा, मनीषा कुशवाह आदि उपस्थित रही।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


