Home Uncategorized किसानों की समस्याओं को लेकर सपा का प्रदर्शन

किसानों की समस्याओं को लेकर सपा का प्रदर्शन

25
0

झांसी। खाद्य की किल्लत ओर भारी बारिश होने से बरवाद हुई फसल से किसानों का हाल बेहाल हो गया है। किसानों की समस्याओं को ध्यान रखते हुए उनकी समस्या का जल्द निस्तारण करने की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय में समाजवादी पार्टी ने जमकर प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा। सोमवार को समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष बृजेंद्र सिंह भोजला के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी कार्यकताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर प्रदर्शन किया। उन्होंने जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन देते हुए मांग करते हुए बताया कि बुंदेलखंड में किसानों की हालत खराब होती जा रही है। समय पर किसानों को खाद्य नहीं मिल रही साथ ही भारी बारिश होने से खेतों में बोनी नहीं हुई। जिसके चलते सारी फसल चौपट हो गई। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि किसानों को पर्याप्त खाद्य उपलब्ध कराई जाए साथ ही बारिश होने से जो फसले चौपट हुई उसका उन्हें समय पर मुआवजा दिया जाए।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here