Home Uncategorized ओवर ब्रिज निर्माण कार्य लापरवाही की भेंट चढ़ा फूल विक्रेता हुई मौत

ओवर ब्रिज निर्माण कार्य लापरवाही की भेंट चढ़ा फूल विक्रेता हुई मौत

29
0

झांसी। ग्वालियर रोड स्थित चल रहे ओवर ब्रिज निर्माण कार्य की लापरवाही की भेंट बाइक सवार फूल विक्रेता चढ़ गया। उसकी ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। निर्माण कार्य करा रही कम्पनी द्वारा कोई भी सर्विस लेन नहीं बनाई गई। जिसको लेकर वहां आए दिन सड़क हादसे ओर घंटों जाम की स्थिति बनी रहती है। बाइक सवार की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक शिवपुरी रोड नयागांव निवासी 35 वर्षीय रवि कुशवाह मानिक चौक में फूल बेचने का कार्य करता है। सोमवार की सुबह वह अपनी बाइक क्रमांक यूपी 93 सीजे 1160 से शिवपुरी रोड होते हुए ग्वालियर रोड आ रहा था। जैसे ही वह पाल कॉलोनी के पास बन रहे ओवरब्रिज के पास पहुंचा तभी वहां से गुजर रहे ट्रक की चपेट में आ गया। जिससे ट्रक के नीचे कुचलकर उसकी मौत हो गई। इस हादसे के बाद से ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य करा रही कम्पनी पर कार्य में लापरवाही को लेकर आरोप लग रहे है। निर्माण कार्य के दौरान कोई भी सर्विस लेन नहीं बनाई गई जिसके चलते छोटी सकरी रोड से आने जाने वाले चिपक कर गुजरते है जिससे हादसे होते ओर घंटों जाम लगता है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here