Home Uncategorized दो अलग अलग स्थानों से गांजा तस्कर गिरफ्तार, 13 किलो से अधिक...

दो अलग अलग स्थानों से गांजा तस्कर गिरफ्तार, 13 किलो से अधिक गांजा बरामद

29
0

झांसी। एसएसपी बीबीजीटीएस के निर्देशन में मादक पदार्थ बिक्री ओर तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सीपरी बाजार पुलिस ने दो अलग अलग स्थानों से दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 13 किलो से अधिक गांजा बरामद कर लिया है। जानकारी के मुताबिक सीपरी बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में ग्वालियर रोड चौकी प्रभारी अपने पुलिस बल के साथ संदिग्धों की तलाश में लगे थे। तभी सूती मिल के पास एक संदिग्ध अवस्था में युवक मिला। पुलिस टीम ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना नाम विनय कुमार पुत्र बाल किशन रायकवार निवासी पाल कॉलोनी रेलवे क्रॉसिंग के पास बताया। पुलिस ने उसके कब्जे से एकं पोटली बरामद की जिसमें आठ किलो 321 ग्राम अवैध गांजा रखा हुआ था। वही थाना प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में लहर गिर्द चौकी प्रभारी ने अपने पुलिस बल के साथ आईटीआई अंडर ब्रिज के पास से राहुल रायकवार निवासी पाल कॉलोनी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक पोटली में रखा पांच किलो 177 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया। पुलिस टीम ने दोनो के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here