Home Uncategorized कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर खाकी ने किया स्वागत, देर रात मऊरानीपुर...

कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर खाकी ने किया स्वागत, देर रात मऊरानीपुर थाना का एसएसपी ने किया निरीक्षण

28
0

झांसी। श्रावणमास के चलते सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने देर रात निकले एसएसपी सहित पुलिस बल ने कांवड़ियों का हार माला पहना कर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। वही देर रात एसएसपी ने मऊरानीपुर थाना का निरीक्षण किया। सोमवार की देर रात सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए एसएसपी बीबीजीटीएस पुलिस बल के साथ सड़कों पर निकले। इस दौरान उन्होंने कांवड़ ले जा रहे भोले के भक्तों से वार्ता कर आने जाने में कोई व्यवधान न होने की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने सभी कांवड़ियों का हार माला पहनाते हुए और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इसके बाद एसएसपी मऊरानीपुर थाना पहुंचे। जहां उन्होंने महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण करते हुए महिलाओं उत्पीड़न संबंधी शिकायतों को देखा ओर उनके निस्तारण की प्रगति देखी। साथ ही उन्होंने थाना में मुंशियाने में, भोजनालय में साफ सफाई व्यवस्था देखी। साथ ही थानों के शास्त्रों का रख रखाव देखते हुए निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने ग्राम चौकीदारों के साथ वार्ता कर सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस का सहयोग करने ओर ग्राम क्षेत्र में होने वाली छोटी से छोटी सूचना से पुलिस को अवगत कराने के निर्देश देते हुए सभी को सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने पर थाना प्रभारी से चर्चा करते हुए दिशा निर्देश दिए।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here