Home Uncategorized समाज और राष्ट्र के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है सर्वे: डीआईजी...

समाज और राष्ट्र के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है सर्वे: डीआईजी सर्वेक्षण कार्य को पूर्ण निष्ठा एवं गम्भीरता से सम्पादित करें : सीडीओ

22
0

झांसी। आज असंगठित क्षेत्र की वार्षिक इकाई सर्वेक्षण (ASUSE) के परिप्रेक्ष्य में मण्डल स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण गोष्ठी का विकास भवन सभागार, झाँसी में मुख्य अतिथि पुलिस उपमहानिरीक्षक, झाँसी परिक्षेत्र केशव कुमार चौधरी द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया गया।

पुलिस उपमहानिरीक्षक ने डाटा के महत्व पर प्रकाश डालते हुये बताया कि भारत की अर्थव्यवस्था विश्व की चौथी अर्थव्यवस्था बन चुकी है, उ०प्र० की जी०डी०पी० वन ट्रिलियन डॉलर बनाने हेतु सरकार द्वारा व्यापक कार्य किया जा रहा है। आज का यह प्रशिक्षण कार्यक्रम असंगठित क्षेत्र की वार्षिक इकाई सर्वेक्षण किया जाने हेतु आयोजित किया गया है। उन्होने बताया कि सर्वे कार्य को पूर्ण गम्भीरता एवं निष्ठा से सम्पादित करें। प्रगणक/पर्यवेक्षकों सर्वे क्षेत्र में डाटा कलैक्शन में किसी अप्रिय घटना की स्थिति में 112 पर कॉल कर दें, क्षेत्रीय पुलिस द्वारा आपका वांछित सहयोग किया जायेगा। प्रगणक/पर्यवेक्षकों अपने क्षेत्र के पुलिस थाना/चैकी पर सर्वे कार्य के सम्बन्ध में सूचित कर दें।

मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने आंकड़ों की सुचिता के महत्व पर प्रकाश डालते हुये कहा कि सर्वेक्षण के पश्चात प्राप्त आंकड़ों से बने रिपोर्ट के आधार पर जनपद की सम्बन्धित क्षेत्र में वास्तविक स्थिति की जानकारी प्राप्त होती है। सर्वेक्षण के आंकडे विकास योजना बनाने, क्रियान्वयन एवं वांछित निर्णय लेने में सहायक सिद्ध होते है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रगणक/पर्यवेक्षक पूर्ण गम्भीरता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें तथा शासन के इस महत्वपूर्ण सर्वे कार्य में प्रगणक आंकड़ों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें एवं सर्वेक्षण कार्य को पूर्ण निष्ठा व मनोयोग के साथ सम्पादित करायें।

मण्डलीय प्रशिक्षण गोष्ठी के संयोजक उपनिदेशक (अर्थ एवं संख्या) एस०एन० त्रिपाठी द्वारा अवगत कराया गया कि भारतीय अर्थव्यवस्था में असंगठित क्षेत्र महत्वपूर्ण है, यह क्षेत्र देश के सकल घरेलू उत्पाद में योगदान देने के साथ बड़ी संख्या में प्रतिष्ठान एवं रोजगार के अवसर भी प्रदान करता है। इसलिए नियोजन और नीति निर्माण के लिए असंगठित क्षेत्र से संबंधित विश्वसनीय और व्यापक डेटा की आवश्यकता पर जोर देने की जरूरत हैं।

उन्होने बताया कि विनिर्माण, व्यापार और अन्य सेवा क्षेत्र (निर्माण को छोड़कर) में अनिगमित गैर-कृषि प्रतिष्ठानों की विभिन्न आर्थिक और परिचालन विशेषताओं पर डेटा प्रदान करने के लिए अनियमित क्षेत्र के उद्यमों का वार्षिक सर्वेक्षण अवधारणा एक नियमित वार्षिक सर्वेक्षण के रूप में की गई है। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के प्रत्येक जनपद में ASUSE सर्वे कराया जा रहा है, ASUSE एक बहुत ही महत्वपूर्ण सर्वेक्षण है, जिसे प्रदेश का अर्थ एवं संख्या प्रभाग अपनी देखरेख में करवा रहा है। सर्वेक्षण के पश्चात प्राप्त आंकड़ों से बने रिपोर्ट के आधार पर जनपद की असंगठित क्षेत्र की वास्तविक स्थिति की जानकारी प्राप्त होगी तथा जिला घरेलू उत्पाद (DDP) का भी आंकलन किया जा सकेगा।

भारत सरकार के NSSO कार्यालय झाँसी के प्रशिक्षणदाता वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी तरूण कुमार एवं श्री राममणि शुक्ल द्वारा सर्वे का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। तरूण कुमार द्वारा बताया गया कि असंगठित क्षेत्र की वार्षिक इकाई सर्वेक्षण भारत सरकार द्वारा अण्डमान निकोबार द्वीप समूह को छोड़कर सम्पूर्ण भारत में कराया जा रहा। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एन.एस.ओ.) द्वारा वर्ष 2019 में 06 महीने के लिए प्रयोगात्मक आधार पर सर्वेक्षण शुरू किया गया था। हालांकि, कोविड के कारण, अप्रैल 2021 में एक पूर्ण वार्षिक सर्वेक्षण शुरु किया गया। वर्तमान में, अखिल भारतीय स्तर पर 24300 प्रतिदर्शी के साथ ए.एस.यू.एस.ई. 2025 (जनवरी-दिसंबर 2025) का फील्डवर्क किया जा रहा है। यह सर्वेक्षण अधिक दक्षता और बेहतर गुणवत्ता आश्वासन के लिए ई-सिग्मा प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हुए सी.ए.पी.आई. सॉफ्टवेयर के माध्यम से टैबलेट गैजेट में किया जा रहा है। इस तीन दिवसीस कार्यक्रम में प्रथम दो दिवस प्रशिक्षण एवं अन्तिम दिवस क्षेत्र में स्थलीय सर्वे का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के संयोजक उपनिदेशक (अर्थ एवं संख्या) एस०एन० त्रिपाठी द्वारा पुलिस उपमहानिरीक्षक को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद व जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, उपायुक्त स्वतः रोजगार बृजमोहन अम्बेड, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, झांसी/जालौन/ललितपुर एवं सम्बन्धित पर्यवेक्षण/अपर सांख्यिकीय अधिकारी एवं सम्बन्धित प्रगणक उपस्थित अधिकारी रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here