झांसी। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत उन्नाव गेट बाहर नंद भाभी में विवाद होने पर तेजाब को बोतल की छीना झपटी पर नन्द के ऊपर तेजाब गिर गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिन उन्नाव गेट बाहर अंजनी नगर निवासी ज्योति का अपनी भाभी रोशनी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। दोनो में छिन झपटी होने लगी। तभी तेजाब का बोतल खुल कर ज्योति के ऊपर गिर गया। पीड़ित महिला ने इस घटना की। लिखित शिकायत पीस से कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


