झाँसी। समाज सेवा एक व्यापक क्षेत्र है, जहां कई लोग ऐसे भी हैं जो पर्दे के पीछे रहकर काम करना पसंद करते हैं अर्थात वह समाज सेवा को गुप्त सेवा मानते हैं। जनपद के झोकन बाग स्थित ऐसे ही एक समाजसेवी हैं राजीव गर्ग, जिन्होंने कोरोना काल में प्रतिदिन सैकड़ो लोगों को भोजन पैकेट वितरित किये साथ ही व्यवस्था में लगे पुलिस विभाग, सफाई कर्मियों और चिकित्सा विभाग के लोगों को यथासम्भव किया। राजीव गर्ग के पिताजी भी समाज सेवा को अपना धर्म मानते थे और समय-समय पर भंडारों का आयोजन कर भोजन वितरण करते रहते थे जिस कारण समाज में आज भी उनका नाम प्रतिष्ठा के साथ लिया जाता है। जो लोग समाज के प्रति सेवा भाव रखते हैं समाज भी उनके लिए सदैव तत्पर रहता है। दिनांक 26 जून को राजीव गर्ग के जन्म दिवस के अवसर पर सैकड़ो लोगों ने उन्हें बधाइयां दी और जगह-जगह माल्यार्पण कर व केक काटकर उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। इसी क्रम में देर शाम समाजसेवी श्रीराम नरवरिया, हरस्वरूप पटेरिया, पत्रकार रवि साहू, पत्रकार प्रमेन्द्र सिंह, पत्रकार अतुल वर्मा, राकेश अहिरवार के साथ कई लोग राजीव घर के आवास पहुंचे जहां उन्हें माला पहनाकर एवं केक काटकर सभी ने बधाइयां दी साथ ही राजीव गर्ग के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर समाजसेवी श्री राम नरवरिया ने कहा राजीव गर्ग समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं। जहां भी उन्हें सहयोग और पीड़ितों के बारे में जानकारी मिलती है वे वहां पहुंचकर यथासंभव सहयोग करने से पीछे नहीं हटते। अब तक राजीव गर्ग का कई लोगों की सहायता कर चुके हैं हम सभी राजीव के उत्तम स्वास्थ्य और उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


