झांसी। बबीना के सोलर प्लांट से तार चोरी करने की घटना में दो आरोपियों को पहले जेल भेजा जा चुका है। इस मामले में फरार चल रहे दो ओर आरोपियों को आज बबीना थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक बबीना थाना पुलिस ने गस्त के दौरान तेंदुबरा जाने वाले मार्ग से सम पाल निवासी हीरापुरा बबीना तथा उसके साथी अंजक उर्फ अंकित को सोलर प्लांट के चोरी के तार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए दोनों युवकों ने बताया कि सोलर प्लांट से तार चोरीकांड की घटना में उनके दो साथी पहले जेल जा चुके है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






