Home उत्तर प्रदेश वर बधु को तुसली वृक्ष भेंट किए

वर बधु को तुसली वृक्ष भेंट किए

25
0

झांसी। आज दिनांक 3 मई 2022 अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर गहोई वैश्य पंचायत झांसी के द्वारा गहोई सभागार (सांस्कृतिक सेवा सदन) ग्वालियर रोड पर 9 जोड़ों का सामूहिक विवाह महायज्ञ संपन्न हुआ जिसमें गहोई वीरांगना महिला समिति सिपरी बाजार व नई राहें एनजीओ संस्था द्वारा झांसी की महिलाओं ने तुलसी का पौधा देकर वर-वधू को आशीर्वाद प्रदान किया। 25 वां सामूहिक विवाह महायज्ञ में गहोई वैश्य पंचायत के समस्त पदाधिकारी के साथ ही समाज के सैकड़ों की तादात में स्वजातिय बंधुओं ने अपनी भागीदारी दी और कार्यक्रम की सरहना कि । इस दौरान गाहोई वीरांगना महिला समिती की अध्यक्ष अरुणा गुप्ता, नई राहें संस्था की अध्यक्ष प्रियंका गुप्ता, आशा मोर, निर्मला गुप्ता, मेघा बिलैया, निधि नगरिया, रजनी सेठ, रानी सेठ, सीमा जुड़ेले ,कृष्णा गुप्ता, वंदना, अंजना , मंजू सरावगी, ममता गुप्ता आदि महिलाएं उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here