
झांसी। समथर थाना क्षेत्र के बस स्टेंड पर खुलेआम गुंडा गर्दी का माहौल देख वहां लोगों में दहशत का माहौल बन गया। दबंगों ने पिता पुत्र को लाठी डंडा से जमकर पीटते हुए उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल अवस्था में दोनों पिता पुत्र को सीएचसी में भर्ती कराया जहां से उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक समथर थाना क्षेत्र के लोहागढ़ निवासी मदन ने बताया कि वह कुछ दिन पूर्व एक बारात समारोह में शामिल होने गया था। जहां कुछ लोगों से उसका विवाद हो गया था। आज वह बस स्टेंड पर खड़ा था तभी वहीं लोग हाथों में लाठी डंडा लेकर आए और उसकी मारपीट शुरू कर दी। किसी प्रकार उसने भाग कर अपनी जान बचाने के लिए घर पहुंच गया। लेकिन दबंग उसके पीछा करते हुए घर आ पहुंचे और उसकी मारपीट शुरू कर दी। इस घटना में बीच बचाव करने आए उसके पुत्र को भी दबंगों ने पीटा। वहीं मारपीट की इस घटना का किसी ने वीडियो बनाकर शोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल पिता पुत्र को अस्पताल के भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर होने पर दोनों मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






