झांसी। गत रोज रक्सा थाना क्षेत्र के ग्राम आठोंनंदना में नहर किनारे खून से लतपथ मिली मजदूर शशि की लाश की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए हत्यारोपी की तलाश शुरू कर दी थी। एसएसपी के निर्देशन में हत्याकांड का खुलासा करने में लगी रक्सा थाना पुलिस ने महज 36 घंटे में शशि हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। हत्यारोपी कोई ओर नहीं बल्कि मृतक शशि का दोस्त ही निकला। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर उसे जेल भेज दिया है। बुधवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया गया कि 26 मई 2025 की सुबह रक्सा पुलिस को सूचना मिली थी कि रक्सा क्षेत्र के ग्राम अठोंनदना से नगरा जाने वाले मार्ग पर एक व्यक्ति का रक्त रॉनित शव पड़ा है। इस सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी थी। मृतक की शिनाख्त शशि अहिरवार निवासी मध्यप्रदेश के जिला दतिया कंटीली व हाल निवासी विजय नगर के रूप में हुई थी। पुलिस के मुताबिक मृतक के भाई विनोद अहिरवार ने रक्सा थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। इधर एसएसपी ने शशि अहिरवार हत्याकांड की घटना को गंभीरता से लेकर खुलासे के निर्देश दिए थे। एसएसपी के निर्देश पर रक्सा थाना प्रभारी परमेंद्र सिंह ओर उनकी टीम ने तमाम साक्ष्य ओर पूछताछ के बाद मृतक शशि के साथी गुलाब हैदर उर्फ बाबू निवासी विजय नगर को हिरासत में लेकर कढ़ाई से पूछताछ की तो उसने हत्या करने का जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि शशि उस पर शक करता था इसलिए उसने गाली गलौज कर उसे अपने घर आने से मना किया था। गाली गलौज का बदला लेने के लिए हैदर ने शशि की हत्या का प्लान बनाते हुए घटना वाली रात दारू पार्टी रखी और उसी दौरान उसकी मारपीट कर सर पर पत्थर कुचलकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त पत्थर बरामद कर आरोपी को जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






