झांसी। सोमवार को मुख्यमंत्री, उप्र0 सरकार योगी आदित्यनाथ द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का शुभारम्भ एवं लोकार्पण वर्चुअल रूप से लखनऊ से किया गया, जिसका सजीव प्रसारण समारोह का आयोजन ब्लॉक संसाधन केन्द्र, बंगरा पर खण्ड शिक्षा अधिकारी दीपक श्रीवास्तव की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा नौनिहालों के उज्जवल भविष्य के लिये किया जा रहे प्रयासों की सराहना की। समारोह को संबोधित करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी दीपक श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग में विभिन्न लाभपरक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने डीबीटी, एमडीएम सहित कई महत्वपूर्ण योजनाओं की विस्तार से जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर ग्राम प्रधान पलरा, ग्राम प्रधान सनौरा, सीएचसी बंगरा से आलोक कुमार, बीडीसी उल्दन राकेश कुमार, स0अ0 सीताराम झा, जुगल किशोर, प्रेम नारायण, असरफ खान, शिक्षामित्र अरुण कुमार, महिपाल, अनुदेशक राकेश कुमार, पुष्पेंद्र कुमार, बीआरसी से लिपिक राजू तिवारी, स0 लेखाकार वीरेन्द्र प्रजापति, क्वालिटी कोऑर्डिनेटर वीरेन्द्र कुमार, कम्प्यूटर ऑपरेटर प्रजेश पटेरिया, कार्यालय सहायक जितेन्द्र कुमार, चंदेश्वर, अजय कुमार आदि सहित अध्यापकगण, शिक्षामित्र, अनुदेशक, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, विद्यार्थीगण तथा ग्रामवासी शामिल रहे। एमआईएस को-ऑर्डिनेटर आयुष साहू ने सभी का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






