झांसी। एक वर्ष से न्यायालय से लगातार गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बावजूद न्यायालय में उपस्थित नहीं होने पर महिला ने अपने के लापता होने की आशंका जाहिर करते हुए थाना पुलिस ओर अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर पति को तलाशने की मांग की है। बुधवार को मऊरानीपुर निवासी श्रीमती लता शुक्ला ने शिकायती पत्र में बताया कि उसका विवाह पूछ निवासी अमित शुक्ल के साथ हुआ था। विवाह के बाद से कुछ अनबन होने पर वह लोग अलग अलग रहने लगे और न्यायालय में उसने अपने पति के खिलाफ मुकदमा डाल दिया था। लता शुक्ला ने पूछ थाना सहित पुलिस अधिकारियों को भेजे शिकायती पत्र में बताया कि उसके पति से उसका न्यायालय में मुकदमा चल रहा है। करीब एक वर्ष से उसका पति न्यायालय में उपस्थित नहीं हुआ, न्यायालय से थाने गए वारंट पर अंकित होता है कि उसका पति बताए गए पते पर नहीं रहता है। इस पर लता शुक्ला ने शिकायती पत्र देकर आशंका जाहिर की है कि कही उसके पति को गायब तो नहीं कर दिया। उसने शिकायती पत्र के माध्यम से अपने पति का सुराग लगाने की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






