झांसी। यात्रियों ओर यात्रियों के समान तथा रेल पटरी की सुरक्षा को लेकर रेल अफसरों से वार्ता कर एक कार्य योजना तैयार की गई। इस कार्य योजना को धरातल पर उतारने के लिए राजकीय रेलवे पुलिस के साथ समीक्षा कर निर्देश दिए गए। एडीजी रेलवे प्रकाश डी ने झांसी वीरांगना लक्ष्मी बाई रेलवे स्टेशन, जीआरपी झांसी सहित मंडल के कई जीआरपी थाना ओर पुलिस कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गुरुवार को प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को बताया कि उनकी प्राथमिकता है कि यात्री ओर यात्री के समान के साथ रेल पटरी की सुरक्षा। इसके लिए वह अपने दो दिवसीय दौरे पर आए थे। इस दौरान उन्होंने डीआरएम से वार्ता की। साथ ही थाने का ओर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद यात्री यात्री के समान ओर रेल पटरी की सुरक्षा के लिए कार्य योजना बनाई। इस कार्य योजना के चलते उन्होंने आज जीआरपी थाने के पुलिस कर्मियों के साथ समीक्षा कर सभी को दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने बताया कि ट्रेनों में स्कॉट के नदारत रहने की सूचनाएं मिलती है, इस पर भी नाराजगी व्यक्त करते हुए स्कॉट में नदारद रहने पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही अवैध वेंडर के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही ओर रेलवे स्टेशन पर चलने वाले वैद्य वेंडरों की पारदर्शिता के लिए रेलवे विभाग को उनके आई कार्ड जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने बताया कि रेलवे में सक्रिय रहने वाले अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही के भी निर्देश दिए गए है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






