Home उत्तर प्रदेश चार मई को बहुजन समाज बनाओ भाईचारा सम्मेलन

चार मई को बहुजन समाज बनाओ भाईचारा सम्मेलन

22
0

झांसी। टुकड़ों में बंटी जातियों को एक मंच पर लाने के लिए बुंदेलखंड स्तरीय जाती तोड़ो बहुजन समाज भाईचारा सम्मेलन का आयोजन चार मई को किया जा रहा है। जिसमें छह हजार जातियों को एक मंच पर लाया जाएगा। बुधवार को एक स्थानीय होटल में आयोजित की गई पत्रकार वार्ता के दौरान संस्थापक अरविंद भौतिक, कार्यक्रम आयोजक/अध्यक्ष एडवोकेट महेश रिछारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री रविदास जी महाराज विराजमान मंदिर समिति जालौन के द्वारा संचालित राष्ट्रीय चौधरी महासभा तत्वावधान में बुंदेलखंड स्तरीय जाती तोड़ो बहुजन समाज बनाओ भाईचारा सम्मेलन का चार मई को आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन कचहरी से बस स्टेंड जाने वाले मार्ग पर स्थित कुंज वाटिका में आयोजित किया जाएगा। जिसमें बुंदेलखंड के छह हजार एस सी वर्ग की जातिया सम्मिलित होंगी। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन का आयोजन टुकड़ों में बंट चुकी जातियों को एक मंच पर लाना है। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर ओर प्रदेश स्तर के नेता एकत्रित होंगे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here