झांसी। बिजौली स्थित पहाड़ी। पर विराजमान प्राचीन महाकाल वलखंडेश्वर का आज भस्म आरती से भव्य श्रृंगार किया गया। इस श्रृंगार दर्जन मात्र से हर भक्तों की मनोकामना पूर्ण होगी। सैयर पहाड़ पर स्थित प्राचीन वैदिक बल खंडेश्वर सिद्ध शक्तिपीठ बूढ़े महादेव के प्रांगण में श्री श्री 1008 श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग बारहवीं धाम के दर्शन करें। आज उनका जो श्रृंगार है भस्म आरती श्रृंगार दर्शन करें अपनी मनोकामना पूरी करें। हमारे शिव शंकर महाकाल के भक्त महाकाल गुरु जी के भक्ति किशन पहलवान अंतरराष्ट्रीय पहलवान जो कि आप 50 वर्षों से भोले शंकर महाकाल बाबा बलखंडेश्वर का श्रृंगार प्रत्येक सोमवार को करते चले आ रहे हैं इनके ऊपर भोले शंकर महाकाल बाबा उज्जैन वाले की कृपा है और बल खंडेश्वर धाम की भी कृपा है। इस दौरान बलखंडेश्वर के पीठाधीश ने ओम नमः शिवाय बस ओम नमः शिवाय का जाप करते हुए कहा कि ओम नमः शिवाए के अलावा कुछ नहीं है जो व्यक्ति रुपया पैसे के पीछे भागते हैं वह सब वहीं छोड़ जाते है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






