झांसी। प्रेमनगर थाना क्षेत्र में एक दलित महिला को पास के रहने वाले युवक ओर उसकी पुत्री ने मिलकर मारपीट करते हुए प्राण घातक हमला कर चाकू मार कर घायल कर दिया। इस हमले में घायल महिला तीन दिन से थाना के चक्कर काट रही लेकिन पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। पीड़ित ने पुलिस अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। शनिवार को प्रेमनगर थाना क्षेत्र के ईसाई टोला निवासी दलित महिला पूनम शाक्य ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उनके मोहल्ले में रहने वाली दबंग महिला ओर उसका पिता आए दिन उन्हें जातिसूचक शब्दों से अपमानित कर झूठे मुकदमे में फसाने की धमकियां देते रहते है। बीते रोज उन लोगों के गाली गलौज करने का विरोध किया तो महिला ओर उसके पिता ने उसकी मारपीट कर उस पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में वह खुद को बचाने का प्रयास कर रही थी चाकू उसकी आंख के ऊपर लगा। महिला का आरोप है कि वह प्रेमनगर थाने पहुंची तो पुलिस उसका मुकदमा दर्ज करने के बजाय उसे राजीनामा करने का दवाब बना रही है। पीड़ित ने कार्यवाही की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






