Home उत्तर प्रदेश रेलवे हॉस्पिटल की ओटी में लगी आग, फायर की तीन गाड़िया पहुंचे...

रेलवे हॉस्पिटल की ओटी में लगी आग, फायर की तीन गाड़िया पहुंचे मौके पर आग पर पाया काबू

28
0

झांसी। रेलवे हॉस्पिटल के ओटी में आग लगने से हड़कंप मच गया। आनन फानन में सूचना मिलने पर फायर की तीन गाड़िया मौके पर पहुंचे। त्वरित कार्यवाही करते हुए आग पर काबू पा लिया। फिलहाल इस आगजनी की घटना में कोई जनहानि या किसी के हताहत होने की घटना नहीं हुई। जानकारी के मुताबिक डीआरएम कार्यालय के पीछे स्थित रेलवे हॉस्पिटल में आज सुबह अचानक ओटी में लगे ऐसी में शॉर्ट सर्किट हो गया। शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी ने आग का बड़ा रूप ले लिया। आगजनी की घटना इससे पहले कि बड़ा रूप लेती तत्काल सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की तीन गाड़ियों ओर हॉस्पिटल कर्मचारियों ने हॉस्पिटल में लगे अग्निशमन यंत्र से समय रहते आग पर काबू पा लिया। इस आगजनी की घटना में कुछ सामान जल गया लेकिन अच्छी बात यह रही कि किसी के हताहत होने या जलने की घटना नहीं हुई। ओटी में कोई मरीज मौजूद नहीं था।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here