Home आपकी न्यूज़ दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार, एक मुठभेड़ में दूसरा वाहन चैकिंग में दबोचा

दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार, एक मुठभेड़ में दूसरा वाहन चैकिंग में दबोचा

26
0

झांसी। देर रात एसएसपी के निर्देशन मे अपराधियों लुटेरों वांछितों के खिलाफ चले अभियान के तहत थाना सीपरी बाजार पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक शातिर लुटेरे को दबोच लिया, वही दूसरा लुटेरा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दबोच लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से सोने चांदी के जेवरात हजारों की नकदी, बाइक तमंचा कारतूस बरामद कर ली।जानकारी के मुताबिक एसएसपी शिवहरि मीना के निर्देशन मे एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी, सीओ के नेतृत्व में फरार लुटेरे शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया गया था। इस अभियान के तहत थाना सीपरी बाजार पुलिस ग्वालियर रोड पर वाहन चेकिंग कर रही थी।

तभी एक बाइक पर दो युवक आते दिखाई दिए जिन्हे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो वह भागने लगे। पुलिस ने शक होने पर उनका पीछा किया तो बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने घेराबंदी करते हुए फायरिंग की जिसमे एक बदमाश के पैर में पुलिस की गोली लग है जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर गया वही उनका एक साथी अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकला। पुलिस ने मुठभेड़ में घायल युवक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम माध्यप्रदेश के वीना निवासी सलीम अहमद बताया। पुलिस ने इसके कब्जे से अलग अलग स्थानों पर की गई लूट चिनेती की घटना के 18 हजार रुपए नकद, एक तमंचा दो जिंदा व चार खाली कारतूस एक बाइक बरामद कर ली। पुलिस के मुताबिक सलीम एक अंतरप्रांतीय लुटेरे गैंग का सदस्य है, पुलिस उसके भागे हुए साथी की तलाश कर रही है। वही देर रात सीपरी बाजार के मसीहा गंज चौकी प्रभारी अपनी पुलिस टीम के साथ देर रात एसएसपी के निर्देशन पर बिहारी तिराहे पर चैकिंग कर रहे थे। तभी एक युवक बाइक से आ रहा था जो पुलिस को देख भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। पूछताछ में पकड़े गए बाइक सवार ने अपना नाम सनी पुत्र नईम निवासी आवास विकास बताया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक बाइक, लूटा गया सोने का मंगल सूत्र तथा एक सोने की लूटी हुई चैन बरामद कर ली। पुलिस के मुताबिक सनी दो दिन पूर्व मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार हुए लुटेरों का भागा हुआ साथी है, जिसे देर रात गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई। एसएसपी ने सिपरी पुलिस के दो दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने पर उनके सराहनीय कार्य की भूरी भूरी प्रशंशा की ओर पुरस्कृत करने का ऐलान किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here