Home उत्तर प्रदेश ऑन लाइन क्रिकेट पर सट्टा खिला रहे चार युवक पकड़े, हजारों की...

ऑन लाइन क्रिकेट पर सट्टा खिला रहे चार युवक पकड़े, हजारों की नकदी, मोबाइल फोन बरामद, आकाश पाखरे के निर्माणधीन मकान में चल रहा था

28
0

झांसी। ऑन लाइन क्रिकेट सट्टा खिला रहे चार आरोपियों को थाना शहर कोतवाली पुलिस ने दबोच कर उनके कब्जे से डायरी,पेन, मोबाइल सहित पचपन हजार की नकदी बरामद कर ली है। ऑन लाइन tvspro 99.com पर सट्टा खिलाने वाले आरोपी आकाश पाखरे के निर्माणधीन आवास में चला रहे थे सट्टा। पुलिस की इस कार्यवाही से सटोरियों में खौफ व्याप्त हो गया है। एसएसपी श्रीमती सुधा सिंह के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना शहर कोतवाली पुलिस ने सागर गेट स्थित आकाश पाखरे के निर्माणधीन मकान में टीवी, लैपटॉप रखकर आईपीएल पर ऑन लाइन सट्टे की बुकिंग कर सट्टा खिला रहे थे। इसकी सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर छनियापुरा निवासी रवींद्र साहू, जमुना गैस एजेंसी के पास निवासी प्रवीन सिंह, सैयर गेट हनुमान मन्दिर के पास बृजेश अहिरवार, अभिषेक अहिरवार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 55 हजार 400 रुपए, टीवी, लैपटॉप, डायरी पेन बरामद कर लिए।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here