झांसी। सीपरी बाजार स्थित प्राचीन आल्हा ऊदल के द्वारा स्थापित की गई आदिशक्ति मां लहर की देवी जी पहली बार रथ पर सवार होकर भ्रमण करेंगी। इस दौरान रथयात्रा का जगह जगह फूल मालाओं की वर्षा से स्वागत होगा। रथ यात्रा के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। श्री श्री 1008 आदि शक्ति मां दुर्गा महारानी माता लहर की देवी मंदिर के महंत मोहंगिरी जी महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि झांसी जनपद में पहली बार प्राचीन मां लहर की देवी जी की रथ यात्रा सात अप्रैल 2025 को दोपहर दो बजे से मन्दिर प्रांगण से शुभारंभ होगी। रथयात्रा में मां की प्रतिमा सवार होकर सीपरी बाजार जर्मनी हॉस्पिटल, रामा बुक डिपो चौराहा, टंडन रोड, से सीपरी बाजार रस बहार चौराहा होते हुए नंदन पुरा, आवास विकास चौराहे से राजघाट कॉलोनी होते हुए लहर गिर्द से वापस मंदिर प्रांगण पर रथ यात्रा समाप्त होगी। उन्होंने बताया कि सभी भक्तजनों ने रथयात्रा की रूप रेखा तैयार कर ली है। जगह जगह फूल मालाओं से भव्य स्वागत होगा। उन्होंने बताया कि रथयात्र के तत्पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






